मथुरा, अक्टूबर 6 -- मथुरा। पुलिस लाइन से शुरु हुई ढाई किलोमीटर की रन फॉर वूमेन एम्पावरमेंट मैराथन दौड़ में महावन क्षेत्र के गांव लालपुर, महावन की छात्रा कुमारी चारू प्रथम रहीं। समापन पर पुलिस अधिकारियों ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मथुरा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत रविवार को ढाई किमी की रन फॉर वूमेन एम्पावरमेंट मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इसमें करीब एक सैकड़ा छात्राएं, युवतियों व महिला आरक्षियों ने प्रतिभाग किया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ पुलिस लाइन के गेट से सुबह करीब सात बजे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और मिशन शक्ति 5.0 के नोडल अधिकारी सुरेश चंद्र रावत, एएसपी/सीओ सिटी आशना चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुलिस लाइन से शुरु होकर मैराथन दौड़ राइफल क्लब से डीएम आवास होते हुए ब्लॉक की ओर नीमवाड़ी तक गयी। वहां प...