कौशाम्बी, जून 2 -- गुरुग्राम के विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता नरेंद्र यादव रन फॉर राम यात्रा के तहत सोमनाथ से पैदल अयोध्या भगवान राम का दर्शन करने जा रहे हैं। सोमवार को वह कौशाम्बी पहुंचे तो सैनी पुलिस उन्हें जिले की सीमा अयोध्या के रास्ते छोड़ने का काम किया। इस दौरान नरेंद्र ने कहा कि रन फॉर राम यात्रा के तहत वह युवाओं में राम क़ी भक्ति जगाने का काम करेंगे। भगवान राम के जीवन चरित्र व भक्ति भाव आज के युवाओं के हृदय में जगाने के उद्देश्य से गुरुग्राम के विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह यादव सोमनाथ से अयोध्या धाम पैदल चलकर राम नाम की अलख जगा रहे हैं। सोमनाथ से अयोध्या धाम क़ी दुरी 1761 किलोमीटर है। राम भक्त नरेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने 30 अप्रैल से रन फॉर राम यात्रा को शुरू किया है जो की 35 दिवसीय है। यात्रा के दौरान वह रास्ते म...