रुद्रपुर, जून 17 -- रुद्रपुर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार प्रातः गांधी पार्क कलेक्ट्रेट तक रन फॉर योगा व नशामुक्त जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में किया गया। रन फॉर योगा का जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी व जिला युवा कल्याण अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर योगा में पुरूष वर्ग में सौरभ रावत प्रथम, पुष्कर चन्द द्वितीय, धीरज बिष्ट तृतीय इसी तरह महिला वर्ग में अंजनी रावत प्रथम, गुंजन द्वितीय व दीपा रावत तृतीय स्थान पर रही। जिन्हे क्रमशः प्रथम को 1500, द्वितीय को 1250 व तृतीय को 1000 रूपये का चैक पुरस्कार स्वरूप दिये गये। कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ. आलोक कुमार शुक्ला ने कहा कि योग एक जीवन पद्ध...