रुद्रपुर, जून 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मंगलवार सुबह गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक रन फॉर योगा व नशामुक्त जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार शुक्ला, जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की और जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रांतीय रक्षक दल बीएस रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर योगा में पुरुष वर्ग में सौरभ रावत ने पहला, पुष्कर चन्द ने दूसरा और धीरज बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में अंजनी रावत ने पहला, गुंजन ने दूसरा और दीपा रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान प्राप्त करने वाले को 1500, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1250 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 रुपये का चेक वितरित किया गया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार शुक्ला ने कहा कि योग ...