नोएडा, अक्टूबर 31 -- नोएडा, संवाददाता। भारत की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय समरसता को समर्पित लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा नोएडा स्टेडियम में भव्य रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच पर प्रख्यात कवि कुमार विश्वास और अन्य दिग्गज हस्तियां रही। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करना तथा देश की आंतरिक सुरक्षा के प्रति जन-समर्पण को प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों (प्रशासन, उद्योग, शिक्षा, खेल और समाजसेवा) से अनेक विशिष्ट हस्तियों ने शिरकत की, जिन्हें प...