अलीगढ़, नवम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को अलीगढ़ पुलिस की ओर से रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने रसलगंज से पुलिस लाइन तक दौड़ में हिस्सा लेकर एकता व सद्भाव का संदेश दिया। जिले में एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के भाव को सशक्त करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसका शुभारंभ डीआईजी प्रभाकर चौधरी, डीएम संजीव रंजन, एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा रिक्रूट आरक्षी, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं व संभ्रांत नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह दौड़ रसलगंज स्थित एसपी सिटी कार्यालय से शुरू होकर कठपुला पुल, दीवानी न्यायालय के सा...