एटा, अक्टूबर 31 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाई गई। जयंती पर शहीद पार्क से पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग करने वाले बालक-बालिकाओं को मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, एलएमसी आशीष यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, स्वयंसेवक, स्कूली छात्र-छात्राएं, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्य सहित लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा। दौड़ के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक, उत्तरदायी और सक्रिय भ...