महोबा, नवम्बर 1 -- महोबा, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एकता दिवस में रूप में मनाई गई। शहर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों और नागरिकों के साथ हिस्सा लेते हुए दौड़ लगाई। विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया। शुक्रवार को सरदार लौह पुरुष की जयंती पर आल्हा चौक से रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की गई। पूर्व सांसद बांदा आर के पटेल , भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा और मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार के द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ की शुरुआत कराई। इस मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर राष्ट्र विकास के लिए उनके कार्यो पर प्रकाश डाला गया। रन फॉर यूनिटी में बालिका वर्ग में छवि ने बाजी मारी । कल्पना दूसरे औ...