गंगापार, नवम्बर 12 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपाइयों ने रन फॉर यूनिटी के तहत बुधवार को पद यात्रा निकाली। विसहिजनकला गॉव स्थित एक गेस्ट हाउस से निकली पद यात्रा को जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस पद यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राए बीएनटी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता डीजे की धुन पर देश भक्ति गीत सुनते हुए पद यात्रा पर निकले। इसके पूर्व एनसीसी कैडेटों ने पद यात्रा में शामिल रहे जनप्रतिनिधियों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। यात्रा में श्यामकली इंटर कालेज मेजारोड, राष्टीय शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कालेज लखनपुर की छात्राओं के अलावा अन्य कालेजों के छात्र- छात्राएं हाथ में तिरंगा लिए आगे-आगे चल रहे थे। पद यात्रा विसहिजनकला से चलकर मेजारोड बाजार पहु...