रामपुर, नवम्बर 19 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को एकता यात्रा का भव्य आयोजन भाजपा एवं अपना दल (एस) ने संयुक्त रूप से किया। यात्रा में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद गोपाल अंजान सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की। बुधवार को एकता यात्रा का शुभारंभ स्वार-रामपुर मार्ग स्थित एक मैरिज पैलेस से मुख्य अतिथि गोपाल अंजान द्वारा विधिविधान से पूजा-अर्चना कर किया गया। एकता यात्रा स्वार-बाजपुर मार्ग, स्वार-बिलासपुर मार्ग स्थित मंडी में विशाल जनसभा के साथ संपन्न की गई। कार्यकर्ताओं व नगरवासियों द्वारा जगह-जगह यात्रा को रोककर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। अपना दल कार्यकर्ताओं ने यात्रा मार्ग में भारत माता की जय के जयघोष लगाए और विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा के साथ यात्रा का स...