पाकुड़, नवम्बर 4 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन रेलवे फाटक (पूर्वी) से स्वामी विवेकानंद चौक तक किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शबरी पाल ने किया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय, जिला महामंत्री रूपेश भगत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस एकता दौड़ में पांचवीं से दसवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। प्रथम स्थान आयुष आनंद, द्वितीय स्थान कल्याणी सरकार और तृतीय स्थान बिट्टू कुमार को प्राप्त हुआ। सफल प्रतिभागियों को भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता आलोक मंडल ने ट्रॉफी देकर एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता औ...