मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- जिलेभर में राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जनपद स्तरीय रन फॉर यूनिटी की शुरुआत टाउन हॉल नगर पालिका परिषद से शुरू हुई। उप्र के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रन फॉर यूनिटी दौड़ से पूर्व अपने संबोधन में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस उस विचारधारा का पुनर्स्मरण है जिसने भारत को सैकड़ों रियासतों से जोड़कर एक अ...