गंगापार, नवम्बर 10 -- सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को मेजा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली 'रन फॉर यूनिटी' (एकता यात्रा) की तैयारी को लेकर भाजपा यमुनापार कोर ग्रुप की बैठक सोमवार को मेजारोड स्टेशन रोड स्थित भाजपा नेता नाथू गुप्ता के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में यात्रा की रूपरेखा और आयोजन की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला मंत्री राजेश पाल, जिला मंत्री कृष्णदास गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शैलेश पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कुमार यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय केशरी, मंडल अध्यक्ष सुबालाल प्रजापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष कामेश्वर पटेल, राजीव तिवारी, दिलीप शुक्ल, सुभाष पयासी, पुष्कर तिवारी, पुष्पराज सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...