फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- पलवल। 31 अक्तूबर को होने वाली 'रन फॉर यूनिटी' के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा, यातायात और पेयजल व्यवस्था के पुख्ता निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि 31 अक्तूबर को आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' में अधिक से अधिक लोग हिस्सा लें और राष्ट्रीय एकता, प्रेम, सौहार्द व भाईचारे का संदेश फैलाएं। उन्होंने कहा कि यह दौड़ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को समर्पित है और इससे समाज में अनेकता में एकता का भाव मजबूत होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। रन की शुरुआत सेक्टर-2 स्थित कम्युनिटी सेंटर से होगी, जो आगरा चौक से होते...