मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर रिजर्व पुलिस लाइन भव्य कार्याक्रम आयोजित किया गया। एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी दौड को पुलिस लाइन से रवाना किया। इसके अलावा जनपद के सभी थानों पर पुलिसकर्मियों ने रन फॉर यूनिटी दौड का आयोजन किया। शुक्रवार को भारत के लौह पुरुष एवं राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी (एकता की दौड़) का भव्य आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एसएसपी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना करने के साथ हुआ। इस अवसर पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ, एएसपी सिद्धार्थ के मिश्रा, सीओ मंडी राजू कुमार साव, सीओ फुगाना...