बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में रविवार को रन फॉर यूनिटी के तहत भाजपा नेताओं और युवाओं और स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय एकता पदयात्रा निकाल। राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने हरी झंडी दिखाकर किया। राष्ट्रीय एकता पदयात्रा महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी चौक भीमपुर दोराहा से शुरू होकर कुबेर इंटर कॉलेज पर पहुंचकर समाप्त हुई। पदयात्रा का जगह-जगह पुष्प बरसाकर भव्य स्वागत किया गया। पद यात्रा में भारत माता की जय, सरदार वल्लभभाई पटेल, एवं बाबूजी कल्याण सिंह अमर रहे के उद्घोषों से वहां का वातावरण गूंज उठा। पदयात्रा में शामिल बुलडोजर आकर्षण का केंद्र रहा। पदयात्रा के समाप्त के बाद अतिथियों में पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पट...