गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- गुरुग्राम। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को गुरुग्राम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। देश की एकता और अखंडता को समर्पित इस दौड़ में समाज के सभी वर्गों के शामिल होंगे। एडीसी ने सभी संबंधित विभागों को समय पर सभी तैयारियां पूरा करने के निर्देश दिए। एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर रन फॉर यूनिटी आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मुख्य आयोजन के दिन प्रतिभागियों की सुविधाओं विशेषकर पीने के पानी, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था व रन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। एडीसी ने बताया कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में...