एटा, अक्टूबर 30 -- भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती पर 'एक भारत आत्मनिर्भर भारत' अभियान में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। विकास भवन में गुरुवार को इस संबंध में सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ बताया कि इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्तूबर को जीटी रोड स्थित शहीद पार्क से सुबह 11 बजे रन फॉर यूनिटी एकता के लिए दौड़ होगी, जिसका समापन पंडित गोविन्द बल्लभ पंत स्टेडियम में होगा। सभी प्रतिभागी प्रातः 9:30 बजे दौड़ से पूर्व शहीद पार्क पर पहुंचेंगे। रन फॉर यूनिटी में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य, स्कूली बच्चों, शिक्षकों, पीआरडी जवानों, प्रशिक्षु आरक्षी प्रतिभाग करे...