मथुरा, जनवरी 12 -- राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती पर क्षेत्र में रन फॉर ब्रज मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। शुभारंभ विधायक पूरन प्रकाश एवं ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। मैराथन बस स्टैंड से प्रारंभ होकर बलदेव मार्ग, बरेली हाईवे मार्ग तथा सादाबाद मार्ग होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर संपन्न हुई। दौड़ के दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अनिल रावत, डॉ. राजेश अग्रवाल, अरविंद शर्मा, विकास चौधरी, ब्रजमोहन वर्मा, मोहनलाल, प्रमेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्...