हजारीबाग, अक्टूबर 12 -- हज़ारीबाग , वरीय संवाददाता । स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग और जूनियर विंग हजारीबाग के बच्चों ने संयुक्त रूप से 12 अक्तूबर 2025 को गांधी जयंती पखवाड़ा का समापन " रन फ़ॉर डीएवी के साथ हज़ारीबाग झील परिसर में किया। यह आयोजन महात्मा गांधी के आदर्शों - स्वास्थ्य, एकता और सेवा को समर्पित था। कार्यक्रम में विद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और फिटनेस एवं सामूहिक सद्भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि के रूप में मोहित बंसल,आई.एफ.एस, रविशंकर डिप्टी लेबर कमिश्नर हजारीबाग, स्थानीय प्रबंध कमेटी के वाइस चेयरमैन दिनेश खंडेलवाल, हर्ष अजमेरा, सीईओ आरोग्यं अस्पताल, सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्र जागरण मंच के सदस्य अजय दास , अखौरी व्रजेश सहाय, अंगेश ठाकुर, वार्ड पार्षद , कोर्रा , हजारीबा...