चतरा, अक्टूबर 13 -- टंडवा निज प्रतिनिधि । डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, नॉर्थ करणपुरा, टंडवा के तत्वावधान में रविवार को रन फॉर डीएवी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में कक्षा 7 से 8वीं तक के विद्यार्थी तीन समूहों में शामिल हुए थे। मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर के सिन्हा, प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमार झा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन की दूरी 5 किमी तय कीगई थी। इसमें करीब 100 विद्यार्थी शामिल हुए। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्यों ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य और स्वास्थ्य के प्रति संदेश प्रेषित किया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में सद्मार्ग पर चलने को प्रोत्साहित किया। प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमार झा ने सभी प्रतिभागी ...