गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- अमेठी। संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल एचएएल कोरवा में 'रन फॉर डीएवी मैराथन का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर खेल एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एचएएल के सीनियर मैनेजर एचआर परमिंदर सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य सौभाग्य सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बालिका वर्ग में वंशिका कक्षा 5, मीनाक्षी कक्षा 7 और गौरी पांडे कक्षा 9 ने अपने-अपने समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में अयांश कक्षा 5, प्रणीत यादव कक्षा 8 और अर्श आलम कक्षा 11 विजेता बने। अभिभावक एवं शिक्षक वर्ग में पुरुषों में रजनीश मिश्रा और महिलाओं में पूजा सिंह ने प्रथ...