भागलपुर, अक्टूबर 13 -- डीएवी प्रबंधन समिति नई दिल्ली के निर्देशन में महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर रन फॉर डीएवी का आयोजन हुआ। रविवार की सुबह एनटीपीसी डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा आवासीय परिसर दीप्ति नगर के प्रांगण में दो और पांच किलोमीटर का दौड़ प्रतियोगिता हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने किया। रन फॉर डीएवी प्रतियोगिता में विद्यालय के 300 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें प्रतियोगिता को दो समूहों में बांटा गया। ग्रुप 'अ में कक्षा सात से आठ के विद्यार्थी और ग्रुप 'ब में कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता और खेल भावना का परिचय देते हुए दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रुप 'अ बालक वर्ग में हिमांशु, शिवम और ...