बोकारो, नवम्बर 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना के अवसर पर बोकारो जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार शाम रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया। चास के गरगा चेकपोस्ट से लेकर धर्मशाला मोड़ तक सैकड़ों लोगों ने पैदल मार्च कर झारखंड की एकता, समरसता व विकास का संदेश दिया। उपायुक्त अजय नाथ झा, डीडीसी शताब्दी मजूमदार, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा सहित जिले के अधिकारियों, स्कूली बच्चों, कारोबारियों, खिलाड़ियों, नेहरू युवा केंद्र, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिओं, एनसीसी, सिविल डिफेंस व समाज कल्याण विभाग के कर्मियों ने हिस्सा लिया। डीसी ने कहा कि हम सब झारखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह रजत जयंती वर्ष हमारे लिए गौरव का अवसर है। आगामी तीन दिनों तक राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। नागरिकों से बोकारो के विकास के लिए अपने सुझाव साझा करन...