बोकारो, नवम्बर 12 -- बेरमो, हिटी। झारखंड राज्य के 25 वर्ष होने के उपलक्ष पर इस बार 11 से लेकर 15 नवंबर तक प्रतिदिन विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। पहले दिन रन फॉर झारखंड के अलावा पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा, विशेष रोजगार दिवस तथा राज्य के 25 वर्षों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। बेरमो प्रखंड में रन फॉर झारखंड में एसडीओ मुकेश मछुवा के नेतृत्व में प्रमुख गिरिजा देवी, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार, नप फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, युवा व्यवसाई संघ केअध्यक्ष वैभव चौरसिया व व्यवसाई रोहित मित्तल के साथ-साथ सभी वर्ग व उम्र के आम व खास लोग उत्साहपूर्वक भाग लिए। एसडीओ ने कहा कि रन फॉर झारखंड राज्य की भावना को सशक्त करने और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का एक बेहतरीन प्रयास है। दौड़ समाप्त होने के बाद...