गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिले में ऊर्जा, उत्साह और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। रन फॉर झारखंड कार्यक्रम के तहत उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव व पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क से हरि झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। उक्त अवसर पर जिले के विभिन्न पदाधिकारी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, नेहरू युवा केंद्र के वॉलंटियर्स व बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क से नहर चौक, चिनियां मोड़ होते हुए नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) मैदान तक दौड़ लगाई। पूरे मार्ग में युवाओं का जोश और उमंग देखते ही बन रहा था। हर कदम झारखंड की नई ऊर्जा और एकता का प्रतीक बना। कार्यक्...