रांची, नवम्बर 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से मंगलवार की सुबह होने वाले रन फॉर झारखंड आयोजन के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया। निगम की स्वच्छता शाखा की ओर से सोमवार को कार्यक्रम के लिए तय मार्ग पर सफाई के अलावा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कई संपर्क पथ की भी सफाई की गई। निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने मेन रोड एवं संबंधित मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं सुपरवाइजर को सर्वोच्च स्तर की स्वच्छता के अलावा पेयजल एवं पर्याप्त संख्या में चलंत शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। अपर प्रशासक ने निर्देश दिया कि पूरे मार्ग पर पानी का छिड़काव और मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से सफ़ाई की जाए। इन्फोर्समेंट टीम को पूरे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा...