रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी रांची इस बार रंग, उत्साह और जोश से सराबोर होगी। इसे लेकर मंगलवार से छह दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रन फॉर झारखंड के साथ होगी। रन फॉर झारखंड हॉफ मैराथन का शुभारंभ मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से होगा और यह लगभग 4.25 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सैनिक मार्केट परिसर में संपन्न होगा। हॉफ मैराथन में झारखंड के विभिन्न खेल संस्थानों और अकादमियों के 2607 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिनमें 1740 पुरुष और 867 महिला प्रतिभागी समेत विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। प्रतिभागियों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, रेसिडेंशियल, डे बोर्डिंग, जगुआर, खेले इंडिया, जेएसएसपीएस, एसएआई, आरसी फिजिकल एकेडमी, बिरसा एकेडमी, एनएसएस, लक्ष्य एकेडमी और कमांडो एकेडमी के खिलाड़ी शामिल होंगे। खेल विभाग के अधिका...