रामपुर, सितम्बर 29 -- मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन से मोरी गेट तक रन फॉर एम्पावरमेंट रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 600 महिला आरक्षियों ने प्रतिभाग कर महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन का संदेश दिया। एसपी विद्यासागर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। महिला आरक्षी निधि चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन कर सभी को यह संदेश दिया कि महिलाएं न केवल समाज की सुरक्षा में समान रूप से सक्षम हैं, बल्कि वे प्रत्येक जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं कौशल के साथ कर सकती हैं। इस अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जनमानस को जागरूक करने हेतु प्रेरणादायी संदेश दिया। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को हर स्तर पर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। र...