अमरोहा, सितम्बर 29 -- अमरोहा, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत रविवार को रन फॉर एनवायरमेंट दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन से एसपी अमित कुमार आनंद ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। गुलड़िया व बिजनौर मार्ग से गुजरते हर तीन किमी की दौड़ मिनी स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई। दौड़ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना रहा। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों की 400 से अधिक छात्राओं एवं पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग कर समाज को महिला सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया। प्रतिभागियों ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण ही राष्ट्र सशक्तिकरण जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से समाज में जागरूकता का संचार किया। एसपी ने कहा महिला सुरक्षा व सम्मान केवल पुलिस या प्रशासन की नहीं बल्कि पूरे समा...