गोंडा, नवम्बर 11 -- गोंडा, संवाददाता। राष्ट्रीय छात्र पंचायत के रन फॉर एजुकेशन मैराथन के कार्यक्रम का मंगलवार सुबह आयोजन किया गया। सबसे पहले दिल्ली में लाल किले पर विस्फोट में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त की गई। लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की गई की दोषी कहीं भी छुपे हुए हो उनको ढूंढकर ऐसी कार्रवाई की जाए जो पूरे विश्व को आईना दिखाने का काम करे। रन फॉर एजूकेशन मैराथन धुसवा मेला स्थल से आरंभ हुई। इसका समापन जानकीनगर महाराजगंज के निजी स्कूल में हुआ। मैराथन के जरिए सस्ती शिक्षा सबका अधिकार की मांग छात्रों के द्वारा की गई। कार्यक्रम के छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने छात्रों को बताया कि इस मैराथन का यही उद्देश्य है कि सबको देश में एक समान शिक्षा मिले। देश के आजादी के लिए जिन महापुरुषों ने अपने प्...