देवघर, जनवरी 26 -- देवघर। नंदन पहाड़ परिसर में रन फॉर एजुकेशन कार्यक्रम के तहत शनिवार को आर्ट ऑफ गिविंग (देने की कला) संस्था द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। यह मिनी मैराथन के तहत होने वाला दौड़ नंदन पहाड़ सूरज वर्मा प्वाइंट से शुरू होकर कुमैठा रोड और सिंघवा, काली बाड़ी होते हुए पुनः नंदन पहाड़ पर आकर समाप्त हुई। इस मिनी मैराथन में कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। मिनी मैराथन में लगभग 6 किलोमीटर की दौड़ करायी गयी। सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से टी-शर्ट प्रदान की गई। इसके साथ ही प्रथम 12 विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों के बीच मेडल का वितरण लॉन बॉल के सचिव कृष्ण कुमार बर्णवाल, स्विमिंग शार्क के प्रशिक्षक मुन्ना पासवान और विद्यानंद राय ने संयुक्त रुप से...