मुरादाबाद, जनवरी 20 -- रन फोर स्वदेशी कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादाद में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को स्वदेशी दौड़ कार्यक्रम के तहत डॉ देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया तथा आत्म निर्भर भारत के संकल्प को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। इस मौके पर लोगों को स्वदेशी अपनाने के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर महमदपुर माफी अध्यक्ष प्रतिनिधि मंगल सिंह सैनी, मंडल अध्यक्ष रवि पासी, विकास गुप्ता, पारस शर्मा के अलावा भाजपा नेता सुरेश सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...