महाराजगंज, अप्रैल 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शहर की एक वाटिका में क्रीड़ा भारती के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस दौरान पहलगाम की आतंकी घटना पर शोक जताते हुए कैंडल जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। संरक्षक कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कहा कि सदस्यता अभियान चलाना बहुत ही जरूरी है। इस दौरान रन फार मैराथन को लेकर रणनीति बनाई गई। संरक्षक विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि 4 मई को गोरखपुर में रन फार मैराथन में भाग लेने के लिए महराजगंज क्रीड़ा भारती के खिलाड़ी तैयार हैं। पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता ने कहा कि क्रीड़ा भारती जिला सम्मेलन, प्रांत सम्मेलन प्रात व योग दिवस को लेकर सभी लोग सक्रिय हो जाएं। क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा कराने पर भी गहन चर्चा की गई। मंत...