सोनभद्र, अप्रैल 7 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय वन रेंज के रन टोला आश्रम मोड़ के बीच जमतीहवा नाला चढ़ाई के पास सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे पांच बीघा से ज्यादा जंगल जलने से छोटे और बहुमूल्य पौधे जल गए। वन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद ग्राम प्रधान दिनेश कुमार की सूचना पर तीन घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम आग बुझाने में सफल रही। गर्मी बढ़ने के साथ जंगलों में आग लगने की घटनाओं से वन विभाग चिंतित है, लेकिन वन कर्मियों की कमी और ग्रामीणों की अनदेखी के साथ सहयोग न करने से समस्या बढ़ती जा रही है। रेंजर जाबर सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया है कि जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग को देने के साथ ही जगल बचाने के लिए आगे आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...