मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेत्तव में मंगलवार को श्री अखण्डानन्द आश्रम में रन फॉर हैल्थ कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य यवाओं में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ नशा मृक्ति का संदेश देना था। इस अवसर पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया मख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने गंग नहर से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौनेरिया ने अपने संबोधन में युवाओं में तेजी से बढ़ती नशे की आदत को देश के भविष्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर आत्मानशासन और फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। साथ ही उन्होंने देशव्यापी नशा मुक्त अभियान चलाने की घोषणा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी रचित मेहता ने आयोजन समिति का ...