हरिद्वार, जून 26 -- हरिद्वार,संवाददाता। डीएम मयूर दीक्षित ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रन अगेंस्ट ड्रग्स दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। डीएम कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। जिला प्रशासन तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से 12 जून को विकास भवन रोशनाबाद से स्पोर्ट्स स्टेडियम तक इस दौड़ का आयोजन किया गया था। इसमें अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग के साथ ओपन आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...