संतकबीरनगर, जून 28 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान सँवाद महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर के मोहरैया मोहल्ला निवासी रन्नू प्रसाद (58) की हर्निया आपरेशन के एक महीने बाद मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने खलीलाबाद स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर कई गंभीर आरोप लगाए। शुक्रवार को हुए रन्नू के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह की पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार बिसरा प्रिजर्व रखा गया है। जिसे दूसरे प्रांत के लेबोरेट्री में भेजकर मौत की असली वजह पुष्टि हो सकेगी। क्षेत्र के मोहरैया निवासी रन्नू प्रसाद का खलीलाबाद के निजी अस्पताल में विगत महीने हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। परिजनों के अनुसार चिकित्सकों ने गलत आपरेशन कर दिया। टांका पक गया। पंद्रह दिन तक अस्पताल में फंसाकर रखा गया। आरोप है कि चिकित्सकों द्वारा किडनी चुरा ली गई है। इस तरह ...