रांची, जनवरी 4 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के रनिया-हालोम-बघिया पथ पर रविवार को गोईर और बघिया के बीच कड़रु कोचा मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर में पति-पत्नी सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना तीखे मोड़ पर आमने-सामने की भिड़ंत के कारण हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बघिया गांव निवासी जॉन डांग अपने जीजाजी नेहमियां बरजो (निवासी बन्दू गांव) के साथ हॉकी स्टिक खरीदने रनिया ब्लॉक चौक की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से हॉजेद गांव निवासी अजित भेंगरा अपने रिश्तेदार दंपती नियरजन सांगा और महिमा भेंगरा को सोदे बस पकड़वाने बाइक से ले जा रहे थे। कड़रु कोचा मोड़ पर दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और पांचों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घ...