रांची, जुलाई 30 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के रनिया सोदे पथ के सरबो घाटी स्थित सरबो गांव के नजदीक बुधवार की देर शाम लगभग आठ बजे एक ट्रक के पलटने से ट्रक का खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल खलासी को गम्भीर हालत में सीएचसी रनिया में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि ट्रक बंगाल से आलू लेकर राउरकेला के लिए जा रहा था। इस क्रम में गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक असंतुलित होकर घुमावदार सड़क पर पलट गया। जिसमें दबने के कारण खलासी सलीम खान का बायां हाथ टूट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से रनिया सीएचसी रनिया थाना की वाहन से लाया गया। वहीं, 108 एम्बुलेंस चालकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल होने के कारण घायल खालसी को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाने...