रांची, नवम्बर 26 -- रनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के एसएस 2 उच्च विद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सभा में छात्रों और शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से संविधान की प्रस्तावना के पाठ के साथ हुई। इस दौरान भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। दोपहर में छात्रों के लिए क्विज़ प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रोता सरोजनी कोनगाड़ी के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलन और डॉ आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धांजलि देकर की गई। इस दौरान शिक्षक महेंद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत नागपुरी देशभक्ति गीत हम हेकी हिंदुस्तानी ने उपस्थितों में उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं इतिहास की शिक्षिका रेशमा बा...