रांची, जून 18 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को समारोह आयोजित कर झारखंड सरकार की अबूआ आवास योजना के तहत 150 लाभुकों को पक्के घर की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया थे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने गरीबों से किए वादों को पूरा कर धरातल पर उतारा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में रनिया प्रखंड को 224 अबूआ आवास का लक्ष्य मिला था, जिसमें से 150 पूर्ण हो चुके हैं और शेष जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों की पक्के आवास की जरूरत को गंभीरता से समझने की बात कही। इस मौके पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए आम्रपाली, हापुस, मलिका, लंगड़ा, सिंदूरी समेत विभिन्न किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। सर...