रांची, मार्च 20 -- रनिया, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय रनिया में गुरुवार को 10मीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। विदाई समारोह का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीता सरोजनी कोनगाड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी के लिए अपने शिक्षक और विद्यालय से कभी ऑलविदा नहीं होता। यह जिंदगी की अगली मंजिल के लिए एक पड़ाव है। उन्होंने छात्रों के अगले चरण की यात्रा में लगातार कठिन मेहनत और परिश्रम करके जीवन में अपने मंजिल को प्राप्त करने के लिए किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर 9वीं एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मौके पर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं में से उत्कृष्ठ अनुशासन, उपस्थिति, खेल, पेंटिंग, एकेडमिक, सामाजिक कार्य, व्यावहार...