रांची, दिसम्बर 8 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी डाहूटोली में एक हाथी ने पूर्व वार्ड सदस्य 60 वर्षीय मरियम कोनगाड़ी को कुचलकर मार डाला। घटना रविवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे की है। मृतका के पति प्रखंड झामुमो बुद्धिजीवी मंच के उपाध्यक्ष पुजार कोनगाड़ी ने बताया कि रात में हाथी पड़ोसी मार्ग्रेट कोनगाड़ी के खलिहान में रखा धान खाने लगा। उसे भगाने के प्रयास में कुछ ग्रामीण बाहर निकले, उसी दौरान मरियम कोनगाड़ी को लघुशंका के लिए घर से बाहर निकलने पर हाथी ने पटककर पैर से कुचल दिया। हाथी हमले में मार्ग्रेट कोनगाड़ी का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। रविवार की रात हाथी ने गड़ाहातू गांव में बीरेंद्र साहू के खेत में लगी फूलगोभी की फसल को भी नुकसान पहुंचाया। तीन महीने में हाथी के हमले में हुई दूसरी मौत सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर रनिया पुलि...