रांची, जुलाई 28 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। रविवार देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच मनाहातू गांव में जंगली हाथी ने ग्राम प्रधान एवं जेएमएम युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेश कोनगाड़ी और फागु पाहन के मकान को ध्वस्त कर दिया। घटना के समय सभी लोग सो रहे थे, लेकिन शोर सुनकर किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। हाथी ने घर की दीवार गिरा दी, जिससे घर में रखी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और अनाज भी नष्ट हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मशक्कत कर हाथी को गांव से बाहर खदेड़ा। पीड़ितों ने वन विभाग को सूचना देकर मुआवजे की मांग की है। घटना से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...