रांची, अक्टूबर 5 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। फसलों, घरों और जानमाल का भारी नुकसान होने के बावजूद वन विभाग और सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। चिंतित ग्रामीणों ने अब अपनी स्तर पर हाथियों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। सबसे पहले ग्रामीणों ने हाथियों की गतिविधियों की जानकारी साझा करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। इस ग्रुप के माध्यम से वे हाथियों की लोकेशन साझा करने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर भगाने के सुझाव और जानकारी भी दे रहे हैं। जुगाड़ के जरिए कर रहे सुरक्षा सुनिश्चित: ग्रामीणों ने गांवों में अलग-अलग टोलियां बनाकर सड़क किनारे और गांव के नजदीक उगे झाड़ियों को साफ करना शुरू किया, ताकि दूर से ही हाथियों क...