रांची, नवम्बर 3 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के एस.एस. 2 उच्च विद्यालय रनिया में सोमवार को व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत हेल्थ केयर एवं आईटीएस. विषयों पर स्किल कॉम्पटीशन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना था। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विषय से संबंधित अनेक आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी तकनीकी एवं रचनात्मक दक्षता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हेल्थ केयर विभाग के विद्यार्थियों ने अस्पताल से जुड़े विभिन्न उपकरणों, प्राथमिक उपचार में प्रयुक्त सामग्री, सर्कुलेटरी सिस्टम एवं शरीर के विभिन्न अंगों के मॉडल प्रदर्शित किए। वहीं आईटीएस के विद्यार्थियों ने कंप्यूटर, रोबोट, ड्रोन, नेटवर्क टोपोलॉजी एवं एटीएम जैसे विषयों पर मॉडल बनाकर तकनीकी नवाचार की झलक पे...