रांची, मई 4 -- रनिया, प्रतिनिधि। सरकार गांवों को बेहतर सड़कों से जोड़ने की बात तो करती है, लेकिन रनिया में हकीकत इसके उलट है। तुम्बुकेल-खरवागढ़ा पथ से उलुंग पेंरवाघाघ जलप्रपात तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शिलान्यास के सात माह बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इस सड़क का शिलान्यास 4 अक्टूबर 2024 को तत्कालीन विधायक कोचे मुंडा ने ग्रामीण कार्य विभाग, खूंटी के माध्यम से किया था। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के बनने से जलप्रपात तक पहुंचना आसान हो जाएगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। डाहूमोड़ से उलुंग की दूरी केवल सात किमी होगी, जबकि अभी 15 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। इससे आसपास के गांवों में रोजगार के अवसर भी बढ़ सकते हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि सड़क राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो गया है। कोचे मुंडा के स्थान पर नए विधायक सुदीप गुड़...