रांची, अप्रैल 26 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के बनई पंचायत के मनाहातु गांव में शनिवार को एक सवारी गाड़ी के नीचे दब जाने के कारण एक व्यक्ति मौत हो गयी। मृतक की पहचान मनाहतु गांव निवासी 44 वर्षीय मंगटु कोनगाड़ी के रूप में हुई। शनिवार को ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया। घटना के बारे में बताया गया मनाहतु गांव निवासी मंगटु कोनगाड़ी चालक के रूप में अकेले सवारी गाड़ी लेकर स्थानीय तपकरा बाजार जा रहा था। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सड़क के बगल में लघुशंका कर रहा था। इस दौरान गाड़ी ढलान पर होने के कारण अचानक आगे बढ़ गई एवं मंगटू को चपेट में लेते हुए पलट गई। इस कारण वह वाहन के नीचे दब गया एवं घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी को सीधा किया गया। घटना क...