रांची, जुलाई 6 -- रनिया, प्रतिनिधि। विगत कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण रनिया क्षेत्र जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी ओर लोगों को सांप-बिच्छु सहित अन्य विषैले जीवों का शिकार होना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रनिया थाना क्षेत्र के सोदे रायसोम गांव में शनिवार की रात एक करैत सांप के डंसने के कारण दस वर्षीय अंकित बडिंग (पिता- चोयता बडिंग) की मौत हो गयी। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अंकित अपने माता-पिता के साथ रात्रि में खाना खाने के बाद जमीन पर सो रहा था। इस दौरान लगभग एक बजे रात्रि में एक विशालकाय करैत सांप ने अंकित के कान पर ही काट लिया। आनन-फानन में उसे प्राथमिक अस्पताल रनिया पहुंचाया गया, जिसे चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार जहां इलाज के...